{22} नेताजी आ रहें हैं------------
ऊँचे-ऊँचे खम्बे लगें हैं,ऊंचा ही शामियाना नेताजी आ रहें हैं,देशवासियों जरूर ही आना i बड़े-बड़े पंडाल सजेंगे,लाऊड-स्पीकर भी लगेंगे शोभा देखते ही बनेगी जब खामियों पर पर्दे गिरेंगे i खूब होगी नारेबाज़ी,और होगा ढोल-धमाका झाँकियाँ होंगी बीच नेताओं की,पुलिस का होगा सब ओर नाका i खूब होगी चुटकले बाज़ी,खूब होगी जुम्ले बाज़ी मुद्दों की बात फिर कभी होगी,अभी तो इनका तुम लुत्फ़ उठाना i देशवासियों जरूर ही आना-------------------------------- गरीब मज़दूर, किसान,बिल्कुल न तुम घबराना बड़े चमत्कारी हैं नेता, खूब जानते हैं हल चलाना सीखो तो इनसे होशियारी,ऐसा मौका फिर न मिलना ...