{22} नेताजी आ रहें हैं------------



ऊँचे-ऊँचे खम्बे लगें हैं,ऊंचा ही शामियाना                                                                                           
नेताजी आ रहें हैं,देशवासियों जरूर ही  आना i

बड़े-बड़े पंडाल सजेंगे,लाऊड-स्पीकर भी लगेंगे 
शोभा देखते ही बनेगी जब खामियों पर पर्दे गिरेंगे i  

खूब होगी नारेबाज़ी,और  होगा ढोल-धमाका
झाँकियाँ होंगी बीच नेताओं की,पुलिस का होगा सब ओर  नाका i  

खूब होगी चुटकले बाज़ी,खूब होगी जुम्ले बाज़ी
मुद्दों की बात फिर कभी होगी,अभी तो इनका तुम लुत्फ़ उठाना i
देशवासियों जरूर ही आना-------------------------------- 

गरीब मज़दूर, किसान,बिल्कुल न तुम घबराना 
बड़े चमत्कारी हैं  नेता, खूब जानते हैं  हल चलाना 
सीखो  तो  इनसे होशियारी,ऐसा मौका फिर न मिलना  
नेताजी आ रहे हैं ,देशवासियों जरूर ही आना ------------------------------------------------ 

जिंदा न कर  सकी,जिन मुर्दों को कुदरत 
चुटकी में बाहर कर देंगे  नेता  
दस-दस फुट के गहरे गड्ढे
 खोद  डालेंगे मिनट में  नेता i   
पुरखों से मिलने की हो चाहत,तो देश-वासियों जरूर ही आना 
मुद्दों को फिर कभी कहना,अभी तो इनका लुत्फ़ उठाना
नेताजी आ रहे हैं,देशवासियों जरूर ही आना ------------------


कटाक्ष करेंगे इक-दूजे पर नेता 
मुद्दों पर न होगी उनकी  रुचि 
गर चाहते हो आवाज़ उठाना 
तो तैयार करो खुद उनकी सूचि i 

पांच साल के बाद एक मौका तुमको  मिलता है,   
जब ये नेता सुनते हैं 
नुक्कड़ -नुक्कड़ जा कर के
 मूड तुम्हारा  जानते  हैं 
इस मौके को हो सके तो न गँवाना
नेता जी आ रहे हैं 
देशवासियों ज़रूर है आना ------------
              = 
         जय हिन्द !




Comments

Popular posts from this blog

{ 5 QUIZ ON; LAL BAHADUR SHASTRI

101 श्री कृष्ण के प्रिय 28 नाम

110 Bal Gangadhar Tilak ,23rd July {1856-1920}