सोन नदी का मूल नाम क्या है? - रोचक प्रश्नावली

 भारत  की नदियां जिनके नाम पुरुषों  के नाम पर हैं ।

1.ब्र्ह्मपुत्र- ब्रह्मपुत्र को "ब्रह्मा का पुत्र" कहा जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह भगवान ब्रह्मा के पुत्र हैं, इसलिए इसे पुरुष नदी या "नद" का दर्जा दिया गया है।

2.दामोदर-

3.व्यास- व्यास नदी का नाम महान ऋषि वेद व्यास के नाम पर पड़ा है, क्योंकि वह इसी नदी के किनारे निवास करते थे।

4.सोनभद्र- आग्नेय पुराण केअनुसार सोन नदीका मूल नाम सोहन था, जो बाद में सोन हो गया। यह भी ब्रह्मा जी का ही पुत्र था । प्राचीन काल में सोन नदी को सुषोमा के नाम से जाना जाता था। अमरकोश में इस नदी को हिरन्यवाहा के नाम से भी जाना जाता है। सोन नदी की बालू (रेत) पीले रंग की है जो सोने की तरह चमकती है। जिसके कारण इस नदी का नाम सोन पड़ा। 

Comments

Popular posts from this blog

{ 5 QUIZ ON; LAL BAHADUR SHASTRI

101 श्री कृष्ण के प्रिय 28 नाम

{ 81} 9 नवरात्रि माता का भोग