204. कर्मों का फल
1. धन-सम्पत्ति किनकी नष्ट हो जाती है ?
उ- जो कभी जल-दान नहीं करते ।
2.- जीव- हिंसा करने वाले को कौन सा दण्ड मिलता है ?
उ- उन्हें व्याध का जन्म मिलता है ।
3-किसी भी प्राणी अथवा पशु-पक्षियों के बच्चों को मारने से कौन सा पाप लगता है ?
उ- मनुष्य सन्तान रहित हो जाता है ।
4-सहोदर भाई क्यों नहीं मिलते ?
उ-विश्वासघात करने से
5- अच्छे मित्र क्यों नहीं मिलते ?
उ- राह चलते यात्रियों को कष्ट देने से
6-अपने शत्रुओं से पराजय क्यों मिलती है ?
उ-साधुओं का तिरस्कार करने के कारण
7-गरीबी का सामना क्यों करना पड्ता है ?
उ-कभी दान न देने से
8- कौन से मनुष्य दु:सह दु:ख भोगते हैं ?
उ- जो सदा दूसरों का बुरा करते हैं ।
9- कुछ को दो वक्त का भोजन भी नसीब क्यों नहीं होता ?
उ-क्योंकि वे पिछले जन्म में निर्दयी रहे होंगे और क्रूर कर्म किए होंगे ।
Comments
Post a Comment