186. खून के रिश्ते बेरहम क्यूं हो जाते हैं ? [Ayodhyakand ]
खून के रिश्ते बेरहम क्यों हो जाते हैं ?
1. कारण-
1. घर के किसी सदस्य को अन्य सभी सदस्यों से अधिक प्रेम मिलना
2. आवश्यकता से अधिक घर में पूछ होना
3. घर के मुखिया का तौल खराब होना अर्थात घर के एक ही सदस्य का पक्ष लेना
4. जब घर का एक भी सद्स्य स्वार्थी बन जाए । जो यह सोचने लग जाए कि मैं ही खाऊं, मैं ही पहनूं , घर का राज-पाट मेरे ही हाथ में हो तो समझ लेना चाहिए खून के रिश्तों को बेरहम बनने में ज्यादा वक्त नहीं है ।
Comments
Post a Comment