144. सुंदर,अति सुन्दर है संविधान हमारा / २६ जनवरी [ कविता ]








कठोर, लचीला, सबसे विशाल
 अशोक स्तम्भ है  जिसका  भाल
समस्त विश्व में सबसे सुंदर 
मेरे देश का है संविधान 

   बुद्ध संदेश है उस  का ताज
  गीतोपदेश  उसका अभिमान
 समस्त विश्व में   सुन्दर,अति सुंदर 
  मेरे   देश का  है  संविधान  i

448  अनुच्छेद  मणके  जिसके
12 अनुसूचियां --
हैं  जिसमें  गिन के
गंगा-अवतरण और  नटराज श्रेष्ठ
हैं  विश्व-प्रकाशक अलंकार विशेष
 24 भागों में गुंथी है उसकी माला
 सुन्दर, अति सुन्दर  है  संविधान हमारा   ii

बेनेगल नारसिंह व् बाबा साहेब
 दोनों का अथक प्रयास है ये
 सुनियोजित,
 नव भारत का
अति सुन्दर कयास है ये
प्रेम बिहारी की लिखावट है ये
 नन्द लाल बोस  व
राम मनोहर सिन्हा,----
इन महापुरुषों की सजावट है ये i

सुशासन  चलाने का अरमान है ये
कुशासन  उखाड़ने का फरमान है ये
नागरिकों  के  अधिकारों का रक्षक है ये
देश के प्रति कर्तव्यों  का एलान है ये

आओ आज गणतन्त्र दिवस पर
अपने कर्तव्य याद करें हम
इसके पर्वत,इसकी नदियाँ,
सबको समझें अपना ही हम i

"है सार्वजनिक सम्पत्ति  हमारी धरोहर"
समझ कर  न नुक्सान करें  हम
राष्ट्र हमारा अपना घर है
इसको न बर्बाद करें हम  i

इसका गौरव है "हमारा गौरव"
एकता  हमारी  इसका सौरभ
हैं हम, "तो है  राष्ट्र  हमारा" ----------
 राष्ट्र है तो, "हैं  हम सब"----

अपने सम्मान की खातिर  आओ
इसका  हम सम्मान करें सब
खंड -खंड को जोड़ने हेतु
आओ दिलों को जोड़ लें पहले हम सब

 मणके अखंडता के बिखर गए जो 
 एक सूत्र में पिरो लें  हम सब
 विभिन्न जातियों,विभिन्न  धर्मों को
फिर से गले मिला दें हम सब
फिर से गले मिला दें हम सब i

धन्यवाद !
 जय भारत i जय राष्ट्र ध्वज i जय राष्ट्र गान i
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अनुच्छेद=Articles
अनुसूचियां=Schedules





Comments

Popular posts from this blog

{ 5 QUIZ ON; LAL BAHADUR SHASTRI

101 श्री कृष्ण के प्रिय 28 नाम

110 Bal Gangadhar Tilak ,23rd July {1856-1920}