116 हिन्दू कैलेण्डर के महीनों को याद करने की विधि
हिन्दू-कैलेण्डर के महीने याद करने की सरल विधि -
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
[कविता ] नं. 1
चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़
मास प्र्थम भारत के चार
खिलती है इनमें "प्रकृति " अपार
श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक
अति स्वास्तिक ये अगले चार
मार्गशीष, माघ ,पौष , फाल्गुन
भरपूर हैं इनमें ऊर्जा के सब गुण
सूर्य- गति से बनते ये मास
जीवन को मिलती इनसे सांस ii
लेखिका-निरुपमा स्वास्तिक [कल्याणकारी ]
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार नया साल चैत्र् मास के नवरात्रों से शुरु होता है और फाल्गुन की फुहार के साथ समाप्त होता है ।
पहले 4 माह मार्च-अप्रैल- चैत्र
अप्रैल-मई- वैशाख
मई-जून- ज्येष्ठ
जून-जुलाई- आषाढ़
मध्यम 4 माह जुलाई-अगस्त- श्रावण,
अगस्त-सितम्बर-भाद्रपद
सितम्बर-अक्तूबर-आश्विन
अक्तूबर-नवम्बर-कार्तिक
आखिरी 4 माह नवम्बर-दिसम्बर-मार्गशीष
दिसम्बर-जनवरी-माघ
जनवरी-फरवरी-पौष
फरवरी-मार्च-फाल्गुन
===============================================================
Comments
Post a Comment