107 जानिए लंकापति रावण के विषय में कुछ प्रश्न
प्र-1-दशहरा हर वर्ष क्यों मनाया जाता है ? प्र-2-रावण का उल्लेख कौन से पुराणों में आता है i प्र 3 -रावण के दादा व परदादा कौन थे ? प्र 4 -रावण के माता-पिता का क्या नाम था ? प्र-5 -रावण की कितनी बहिनें थी ? प्र 6 -रावण के दस सर व बीस हाथ क्यों थे ? प्र 7 -क्या कुबेर रावण का सगा भाई था ? प्र 8 -एक मान्यता के अनुरूप भारत के किस पड़ौसी देश में रावण का जन्म हुआ था ? प्र 9 -रावण कौन सा वाद्ययंत्र बजाता था प्र 10 -रावण की कौन सी रचना ज्योतिषी में श्रेष्ठ मानी जाती है ? प्र 11 -रावण ने ब्रह्मास्त्र किससे प्राप्त किया था ? प्र 12 -उसका सौतेला भाई कुबेर कौन से पर्वत पर रहता था ? प्र 13 -रावण ने उस पर्वत पर सोने की लंका कैसे बनाई ? प्र 14 - रावण के पास पुष्पक विमान कहां से आया ? प्र 15 -रावण की नाभि में अमृत-कुंड किसने प्रदान किया था ? प्र 16 -रावण को पाशुपत अस्त्र किसने दिया था ? प्र 17 -रावण ज्ञानी व ध्यानी होने के बाद भी राक्षस क्यों कहलाया ...