107 जानिए लंकापति रावण के विषय में कुछ प्रश्न
प्र-2-रावण का उल्लेख कौन से पुराणों में आता है i
प्र 3 -रावण के दादा व परदादा
कौन थे ?
प्र 4 -रावण के माता-पिता का क्या नाम था ?
प्र-5 -रावण की कितनी बहिनें थी ?
प्र 6 -रावण के दस सर व बीस हाथ क्यों थे ?
प्र 6 -रावण के दस सर व बीस हाथ क्यों थे ?
प्र 7 -क्या कुबेर रावण का सगा भाई था ?
प्र 8 -एक मान्यता के अनुरूप भारत के किस पड़ौसी देश में रावण का जन्म
हुआ था ?
प्र 9 -रावण कौन सा वाद्ययंत्र बजाता था
प्र 10 -रावण की कौन सी रचना ज्योतिषी में श्रेष्ठ मानी जाती है ?
प्र 11 -रावण ने ब्रह्मास्त्र किससे प्राप्त किया था ?
प्र 12 -उसका सौतेला भाई कुबेर कौन से पर्वत पर रहता था ?
प्र 13 -रावण ने उस पर्वत पर
सोने की लंका कैसे बनाई ?
प्र 14 - रावण के पास पुष्पक विमान कहां से आया ?
प्र 14 - रावण के पास पुष्पक विमान कहां से आया ?
प्र 15 -रावण की नाभि में अमृत-कुंड किसने प्रदान किया था ?
प्र 16 -रावण को पाशुपत अस्त्र किसने दिया था ?
प्र 17 -रावण ज्ञानी व ध्यानी होने के बाद भी राक्षस क्यों कहलाया ?
प्र 18 -रावण की पत्नी मन्दोदरी किस की पुत्री थी ?
प्र 19-आधुनिक भारत के किस शहर में रावण को दामाद माना जाता है ?
प्र 19-आधुनिक भारत के किस शहर में रावण को दामाद माना जाता है ?
प्र 20 -रावण की लंका वास्तव में किसके द्वारा बनाया गया दुर्ग था ?
प्र 21-रावण को ललकारने के लिए लक्ष्मण ने किसे पत्रिका दी ?
प्रश्नों के उत्तर जानिए ----------------------------------------------------------------------------------
उ- 1-लंकापति रावण बहुत अधिक ज्ञानी था i राक्षस होते हुए भी वह यह जानता था कि स्त्री-हत्या,या उसके प्रति अभद्र व्यवहार से उसे कई जन्मों तक मुक्ति नहीं मिलेगी i ऋषि-मुनियों तथा श्री राम से वैर भी उसने अपनी मुक्ति के लिए ही लिया था i उससे प्रसन्न हो कर श्री राम ने उसे स्वयं वरदान दिया था कि वह युगों-युगों तक याद किया जाएगा i
उ-2-पद्मपुराण,कूर्म पुराण और भगवद पुराण में i
उ-3-रावण के दादा पुलस्त्य ऋषि और परदादा ब्रह्मा जी थे i
जो देवताओं को हरा सके i इस इच्छा से उसने अपने पति की बहुत सेवा
की और उनसे वरदान में ऐसा पुत्र पा लिया i
उ-7-नहीं i कुबेर रावण की सौतेली माता इड़विड़ा का पुत्र था i
उ-8-नेपाल के म्याग्दी जिले में i
उ-9-वीणा
उ-10-रावण संहिता
उ-11-ब्रह्मा से
उ-12-त्रिकूट पर्वत पर
उ-13-कुबेर से छीनकर
उ-14-वह भी वह कुबेर से ही लाया था
उ-15-ब्रह्मा जी ने
उ-16-महादेव ने
उ-17-रावण ने महादेव को अपने घर लाने के लिए कैलाश पर्वत को हिला
दिया था जिससे देवी सती हिल गईं i अत: क्रोध से उन्होंने रावण को श्राप
दिया कि उसकी गिनती राक्षसों में होगी i
उ-18-मन्दोदरी मय दानव की पुत्री थी i
उ-19-जोधपुर
उ-20- ब्रह्मा जी द्वारा
उ-21-शुक नामक दूत को
उ-2-पद्मपुराण,कूर्म पुराण और भगवद पुराण में i
उ-3-रावण के दादा पुलस्त्य ऋषि और परदादा ब्रह्मा जी थे i
उ-4- रावण की माता का नाम कैकसी एक दांनव कन्या थी और पिता का नाम विश्रवा था जो ऋषि पुलस्त्य के पुत्र थे i
उ-5-दो i शूर्पनखा और कुम्भिनी
उ-6-कैकसी इच्छा रखती थी कि उसको अद्भुत और शक्तिशाली पुत्र हो
उ-5-दो i शूर्पनखा और कुम्भिनी
उ-6-कैकसी इच्छा रखती थी कि उसको अद्भुत और शक्तिशाली पुत्र हो
जो देवताओं को हरा सके i इस इच्छा से उसने अपने पति की बहुत सेवा
की और उनसे वरदान में ऐसा पुत्र पा लिया i
उ-7-नहीं i कुबेर रावण की सौतेली माता इड़विड़ा का पुत्र था i
उ-8-नेपाल के म्याग्दी जिले में i
उ-9-वीणा
उ-10-रावण संहिता
उ-11-ब्रह्मा से
उ-12-त्रिकूट पर्वत पर
उ-13-कुबेर से छीनकर
उ-14-वह भी वह कुबेर से ही लाया था
उ-15-ब्रह्मा जी ने
उ-16-महादेव ने
उ-17-रावण ने महादेव को अपने घर लाने के लिए कैलाश पर्वत को हिला
दिया था जिससे देवी सती हिल गईं i अत: क्रोध से उन्होंने रावण को श्राप
दिया कि उसकी गिनती राक्षसों में होगी i
उ-18-मन्दोदरी मय दानव की पुत्री थी i
उ-19-जोधपुर
उ-20- ब्रह्मा जी द्वारा
उ-21-शुक नामक दूत को
Excellent
ReplyDelete