{90} भारतीय संविधान प्रश्नावली
संविधान शब्द हिन्दी
के “सुविधान” शब्द से लिया गया है जिसका
अर्थ है सुव्यवस्था i अत: संविधान वह लिखित दस्तावेज़ है , जिससे शासन - प्रणाली सुव्यवस्थित दंग से संचालित होती है i इसमें
क़ानून के रूप में मौलिक नियम , सिद्धांत व मौलिक अधिकार दिए गए हैं जो न्याय
पालिका, कार्य पालिका व प्रधान मंत्री से ले कर प्रजा तक सबके लिए माननीय हैं ताकि
देश की व्यवस्था न्यायसंगत चलती रहे i
प्र:-1= भारत के
संविधान की क्या मुख्य विशेषताएं हैं
- उ-भारत का सविधान विश्व में सबसे लम्बा संविधान है i वर्तमान समय में 448 अनुच्छेद , 25 भाग और 12 अनुसूचियां हैं i
- – हमारा संविधान लचीला व कठोर है i लचीला इसलिए क्योंकि सरकार संविधान के कुछ अनुच्छेद संसद साधारण बहुमत से बदल सकती है i कठोर इसलिए कि कुछ अनुच्छेदों को सरकार बिना संसद के दो/तिहाई बहुमत और भारत के आधे प्रदेशों की सहमती के बिना नहीं बदल सकती i
- -संविधान के अनुसार सभी भारतीय, भारतीय हैं चाहे वे किसी भी राज्य में रहते हों i
- -विभिन्न धर्मो के लोग स्वेच्छा से अपने धर्म का प्रचार कर सकते हैं, किसी धर्म को अपना सकते हैं i किसी भी धर्म के लोगों से भेद-भाव की आज्ञा नहीं है i
- - भारत का संविधान 18 वर्ष की आयु को पूरा करने के पश्चात् युवा पीढ़ी को वोट देने का अधिकार देता है ताकि नव-भारत का निर्माण हो सके i
प्र:-2= संविधान के
अनुसार सारी कार्यकारी शक्ति किसके हाथ में होती है ?-राष्ट्रपति के या प्रधान
मंत्री के ?
उ:-संविधान की धारा
74 के अनुसार राष्ट्र पति को सलाह देने के लिए एक मंत्री परिषद का प्रावधान रखा गया है जिसका प्रमुख प्रधान मंत्री होता है
i अत: राष्ट्र पति प्रधान मंत्री की सलाह से ही कार्य करता है i इस तरह सारी कार्य
कारी शक्ति प्रधान मंत्री के हाथ में होती है i
प्र:-3= संविधान को
पारित कब किया गया था ?
उ:- 26 नवम्बर, 1949 को पारित किया गया था i
प्र:4= संविधान को
लागू करने के लिए 26 जनवरी की तिथि क्यों चुनी गई ?
उ:-क्योंकि सन 1930
में इसी तिथि को पूर्ण स्वराज़ की घोषणा की गई थी i
उ:-सत्यमेव जयते ठीक
राष्ट्रीय चिन्ह के नीचे देवनागरी लिपि में अंकित किया गया है i इसको राष्ट्र पटल
पर लाने के लिए मदन मोहन मालवीय ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी i
प्र:-6= सत्यमेव जयते
किस उपनिषद का मन्त्र है ?
उ:- सत्यमेव जयते
मूलत: मुंडकोपनिषद से लिया गया है जिसका अर्थ है “सत्य की हमेशा विजय होती है i
प्र:-7= भारत के संविधान कहां रखा गया है ?
उ :- भारत के संविधान की हिन्दी आ अंग्रेज़ी की मूल प्रतियाँ विशेष हीलियम भरे केस में रखा गया है i
प्र:-7= भारत के संविधान कहां रखा गया है ?
उ :- भारत के संविधान की हिन्दी आ अंग्रेज़ी की मूल प्रतियाँ विशेष हीलियम भरे केस में रखा गया है i
प्र:8=संंविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?
उ:-भारतीय संविधान सभा के लिए जुलाई 1946 में चुनाव हुए थे। संविधान सभा की पहली बैठक दिसंबर 1946 को हुई थी। इसके तत्काल बाद देश दो हिस्सों - भारत और पाकिस्तान में बंट गया था।
प्र:9=संंविधान लिखने वाली सभा में कितने सदस्य थे तथा उसके अध्यक्ष कौन थे ?
उ:-भारतीय संविधान लिखने वाली सभा में 299 सदस्य थे जिसके अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे |
प्र:10=भारतीय संंविधान की मूल प्रति कौन सी भाषा में लिखी हुई है ?
उ:-भारतीय संविधान की मूल प्रति हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही हस्तलिखित थी। इसमें टाइपिंग या प्रिंट का इस्तेमाल नहीं किया गया था। अंग्रेज़ी भाषा में संविधान की मूल प्रति को प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखा था। उन्होंने नंबर 303 के 254 पेन होल्डर निब का इस्तेमाल कर संविधान के हर पेज को बेहद खूबसूरत इटैलिक लिखावट में लिखा है। इसे लिखने में उन्हें 6 महीने लगे थे।
हिन्दी भाषा की प्र्ति श्री वसन्त क्रिशन वैद्य के द्वारा लिखि गई थी ।
प्र:11= संंविधान के अन्तिम पृष्ठ पर किसका नाम लिखा हुआ है ?
उ:- संविधान के हर पृष्ठ पर प्रेम बिहारी रायज़ादा और अंतिम पेज पर उनके नाम के साथ उनके दादा का नाम मास्टर राम प्रशाद जी सक्सेना लिखा हुआ है । संविधान के कुल 251 पृष्ठ हैं ।
प्र:12=संंविधान के हर पृष्ठ को चित्रोंं से किसने सजाया है ?
उ:- आचार्य नंदलाल बोस ने ।
प्र:13= इसके प्रस्तावना पेज को सजाने का काम किसने किया था ?
उ:- राममनोहर सिन्हा ने ।
प्र:14=भारत का संविधान दोहे के रूप में किसने लिखा है?
उ:- पुड्डुचेरी के पुलिस प्रमुख एस के गौतम ने
प्र:15=2017 से 2020 तक संंवि धान मेंं कौन से नए संंशोधन किए गए ?
उ:-1=101- 2017 "वस्तु और सेवा कर " [GST ] लाग़ू किया गया
2=103- 2019 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10% आरक्षण लागू किया गया ।
3=104- 2020 लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में एससी और एसटी के लिए सीटों का आरक्षण बढ़ाया
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
See quiz on 'The Parliament' in English:- [ 171 ]
The Republic Day:-A poem [ 54-part 2]
I am Indian by heart-A poem [ ]
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Quiz in English
Q 1- Brief Introduction about Constitution-
Ans-Our constitution guarantees every Indian citizen liberty, equality, fraternity, and the right to freedom of speech, expression, and several other fundamental rights.
- It was approved and accepted on November 26, 1949.
- It came into effect in a full-fledged manner on 26 January 1950.
- It has a preamble, 25 parts with 448 articles, 12 schedules, and 115 amendments so far.
- It is the longest constiturtion of any sovereign country in the world.
- There are a total of 117, 369 words in the English version.
Q.2-When did the constitution assembly first meet ?
Ans- It met on 9 December 1946.
Q.3- How much time did it take to come up with the final draft of the constitution ?
Ans- It took 2 years, 11 months and 18 days.
Q.4- In how many languages the original copies of our constitution were written ?
Ans- Two languages- Hindi and English.
Q.5-Who has written our constitution ?
Ans- It was handwritten by Prem Behari Narain Raizada in a flowing Italic style with beautiful caligraphy.
Q.6 Who was the chairman of the constituent Assembly ?
Ans- B.R. A mbedkar
Q.7- How many members had the drafting comittee ?
Ans- 7
1- Alladi Krishnswami Ayyar
2- B.R.Ambedkar
3- B.L.Mitter
4- D.P. Khaitan
5- K.M Munshi
6- Mohammad Saadulla
7- N.Gopalaswami
Q.8- What does our constitution teach us ?
Ans- our constitution was a labour of almost three years. The constion is a testimony to the fact that building anything of significance requires patience and have confidence that we are able to to understand the situation better and create richer experiences.
2- It teaches us that everyone's opinion has its own value. We should listen them and should learn from them.
3- Many committees were involved in the making of the constitution. That means, "it takes a team to achieve the dream." the herculean task can be achieved through a concentrated team effort.
4-There were almost 300 people of diverse political views involved in the framing of the Indian constitution. Iteaches that " Nothing can be achieved without compromise."
5-Our original constitution is open to new ideas and changes because makers knew that based on changing needs,certain aspects would need to be altered for the country's future. this is a lesson in always being open to amendments.
Q9- How many gun-salute are given at the Amar Jawan Jyoti on this day?
Ans- 21 gun salute.
Q.10-When was the first Republic Day celebrated ? Who was the chief guest at that time ?
Ans- The first Republic Day was celebrated on January 26,1950, three years after India got independence. The President of Indonesia was the chief guest at that time.
Q.11-For how many days The Republic Day continues ?
Ans- Republic Day is a three -day affair from January 26-29. The celebrations conclude with the Beating the Retreat ceremony. The three day-series of celebration is-
Ist Day-Parade March from Rashtrapati bhavan along The Rajpath, untilthe India Gate.
2-Prior to its commencement, the Prime Minister lays a floral wreath at the Amar Jawan Jyoti and observe two minutes silence in the memory of of the martyrs.
3- bEATING THE RETREAT CEREMONY. AT VIJAY CHOWK.
Q 12-Which bands perform on this ceremony ?
Ans-Bands of three wings of the military, the Indian Army, Indian Navy and Indian Air Force.
Comments
Post a Comment