{53 } आम का आचार
आम का आचारसामग्री-
1-कच्चे आम -1 किलो
2-सरसों का तेल-500 ग्राम
3-नमक-150 ग्राम
4- हल्दी -50 ग्राम
5-सौंफ-150 ग्राम
6-मेथीदाना -150 ग्राम
7-कलौंजी -50 ग्राम
8-हींग -1/4 चम्मच
9-लाल मिर्च पाउडर-100 ग्राम
विधि-
१-आम को धो कर कपड़े से सुखा लें i
२-आम के चार-चार टुकड़े कर लें i
३-सभी मसालों को मिक्सि में पीस लें i [ हल्दी व् नमक को छोड़ कर ]
४-कढ़ाई में तेल गर्म करें i
५-उसमें पहले हींग और फिर सारे मसाले दाल दें i
६-मसालों में आम के टुकड़े अच्छी तरह मिक्स करें i और गैस बंद कर दें i
७-कुछ देर कढ़ाई में खुला छोड़ दें i
८-फिर सूखे ज़ार में भर कर 4-5 दिन धूप लगवाएँ i
Comments
Post a Comment