37 कल का भावी नेता हूँ मैं

मैं छोटा सा बच्चा हूँ 

अभी तो  नन्हा नेता हूँ

चुंधिया जाएंगी दुनिया की आँखें 

ऐसा सूरज़" उगता"  हूँ i

शान  देश की समझ रहा हूँ 

फहराता झंडा देख रहा हूँ 

कैसी कुर्बानी दी थी वीरों ने

इतिहास पुराना पढ़ रहा हूँ ii 

पीछे न हटूँगा मैं भी कभी 

सीना ५६ इंच  बनाऊंगा  

वीणा  देश के गौरव की 

पूरी दुनिया में बजाऊँगा i 

प्रजा के लिए जीता हो जो

राजा ऐसा बनूंगा मैं 

अभी तो पालने में पाँव मेरे 

कल बड़े करतब दिखाऊंगा मैं i

कल का भावी नेता हूँ मैं

कल का उगता सूरज़ हूँ मैं ii

हिन्द देश की भाषा हूँ मैं 

इसका आधार और आशा हूँ मैं ii 

जय हिन्द !






Comments

Popular posts from this blog

{ 5 QUIZ ON; LAL BAHADUR SHASTRI

101 श्री कृष्ण के प्रिय 28 नाम

110 Bal Gangadhar Tilak ,23rd July {1856-1920}