{15} India shine जरूर करेगा { कविता}
हाथ में झाड़ू,मन में निश्चय कर, ऐ भारत के वासी !
साफ-सफाई करता चल ,करता चल
कदम-ताल बढाता चल,बढाता चल
India shine ज़रूर करेगा .i चलता चल,चलता चल ii
न देख किसी की ओर तू ,बढ़ता चल,बढ़ता चल
दिलों में अँधेरा हो कितना,चहूँ ओर प्रकाश फैलाता चल,फैलाता चल
India shine ज़रूर करेगा i चलता चल,चलता चल ii
एक कदम तू चलेगा,सौ कदम और जुड़ेंगे, सौ से सवा सौ करोड़ जुड़ेंगे,
कदम से कदम मिलाता चल,कदम,कदम बढ़ाता चल,ख़ुशी के गीत गाता चल
India shine ज़रूर करेगा चलता चल,चलता चल ii
ज्ञानी बन,तू ध्यानी बन प्रवचन "स्व्च्छता पर देता चल
जगा दे सोने वालों को ,असावधानी से ध्यान बंटाता चल,बंटाता चल
India shineज़रूर करेगा चलता चल,चलता चल ii
चलते रहें कदम "किनारा ज़रूर मिलेगा"
अन्धकार से लड़ते रहें ",सवेरा ज़रूर मिलेगा"
जब ठान लिया मंजिल पर जाना,"रास्ता ज़रूर मिलेगा"
एक दिन समय ज़रूर आएगा,चलता चल,चलता चल ii
न रूक कभी न थक तू कभी ,
कोशिश ज़ारी रख तू अपनी
इक दिन इंडिया शाइन करेगा
चलता चल तू चलता चल
साथ में सबको लेता चल तू i
,
Comments
Post a Comment