179 -Mythological Quora [श्री रामचरितमानस] no. 1 https://www.youtube.com/watch?v=20ul3cUQgW0
https://www.youtube.com/watch?v=20ul3cUQgW0
प्रश्न-1-श्री सीता जी का अपहरण रावण ने कौन से वन से किया था ?
उत्तर=दण्डक वन से । दंडकारण्य विंध्याचल पर्वत से गोदावरी तक फैला हुआ प्रसिद्ध वन है। इसमें में छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश राज्यों के हिस्से शामिल हैं।
प्र्श्न-2-सुग्रीव कहां के राजा थे ?
उत्तर=किष्किन्धा
प्र्श्न-3 =किष्किन्धा भारत के कौनसे राज्य में है ?
उत्तर=किष्किन्धा तुंगभद्रा नदी के किनारे वाले कर्नाटक के हम्पी शहर के आस-पास के इलाके में माना गया है।
प्रश्न-4-जटायु भगवान राम को कहां मिला था ?
उत्तर=माना जाता है कि जिस जगह जटायु रहते थे और जहां उनका रावण से युद्ध हुआ था, वह जगह तत्कालीन कोशल प्रदेश के दण्डकारण्य और अब के छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मौजूद है।
प्रश्न-5-रामायण का एक पात्र संपाति कौन था ?
उत्तर-सम्पाती और जटायु नाम के दो गिद्ध थे। ये दोनों ही देव पक्षी अरुण नामक गरुड़ के पुत्र थे।
प्रश्न-6-गरुड़ किसके पुत्र थे ?
उत्तर=गरूड़ और अरुण महर्षि कश्यप की पत्नी विनता के दो पुत्र थे ।
प्रश्न-7-रामचरितमानस में विदेह किसे कहा जाता है?
उत्तर=राजा जनक को
प्रश्न-8-महर्षि वशिष्ठ जी की पत्नी का क्या नाम था ?
उत्तर-अरुन्धती
प्रश्न-9-श्री राम ने जिस धनुष को तोड़। था उसका क्या नाम था ?
उत्तर-पिनाक
प्रश्न-10-राजा जनक कौन थे व उनका असली नाम क्या था ?
उत्तर-राजा जनक, निमि के पुत्र थे। उनका वास्तविक नाम 'सिरध्वज' था। राजा जनक के अनुज 'कुशध्वज' थे ।
प्रश्न-11-शबरी किस ऋषि के आश्रम में रहती थी ?
उत्तर-मातंग ऋषि के आश्रम में । माना जाता है कि इसी आश्रम में हनुमान जी का भी जन्म हुआ था ।
प्र्श्न-12-शत्रुघ्न किसके अवतार थे ?
उत्तर-पद्म पुराण के अनुसार अनुसार शत्रुघ्न भगवान नारायण के प्रमुख अस्त्र सुदर्शन चक्र के अवतार थे। किन्तु भरत रामायण के अनुसार, वे गरुड़ के अवतार थे।
इन्होंने मधुपुरी (आधुनिक मथुरा) के शासक लवणासुर को मारकर उसे फिर से बसाया था। ये कम से कम बारह वर्ष तक मधुपुरी नगरी एवं प्रदेश के शासक रहे। उनके दो बेटे थे- शूरसेन और सुबाहु।
प्रश्न-13-वाल्मीकि रामायण के अनुसार कैकई के गर्भ से भरत किसके अवतार थे ?
उत्तर-वाल्मीकि रामायण के अनुसार भरत पाञ्चजन्य शंख से प्रकट हुए थे। भरत रामायण के अनुसार, वे गरुड़ के अवतार थे।
प्रश्न-14-भरत श्री राम की चरण पादुका ले कर कहां चले गए थे ?
उत्तर-श्री राम की चरण पादुका ले कर भरत अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर रोड पर स्थित नंदीग्राम के जंगल में कुटिया बनाकर तपस्वी के भेष में रहते हुए राजपाट देख रहे थे. वह यहां जमीन पर सोते थे और नदी पोखरे का पानी पीते, कंदमूल फल खाते थे ।
प्रश्न-15-शत्रुघ्न ने 13 साल का वनवास कहां काटा था ?
उत्तर-शत्रुघ्न भी बिना किसी को बताए वह नंदीग्राम में ही जाकर भाई भरत की कुटिया के बाहर तपस्वी की तरह रहने लगे. बताया जाता है कि पूरे 13 साल तक पूरी अयोध्या तो क्या खुद मां कौशल्या को भी इसकी खबर नहीं थी ।
प्रश्न-16-राम व सीता के विवाह में दोनों ओर से कौन-कौन से पुरोहित थे ?
उत्तर- श्री राम की ओर से गुरु वशिष्ठ व श्री सीता जी की ओर से श्री शतानन्द जी पुरोहित थे ।
=================================================================
1. What is the meaning of Ramayna ?
Ans-The name Rāmāyaṇa is composed of two words, Rāma and ayaṇa. The word ayana means travel or journey. Thus, Rāmāyaṇa means "Rama's journey.
2.What was the age of Rama when Rama destroyed Tadka ?
Ans- He was sixteen.
3.Which kingdom had Ayodhya its capital ?
Ans-Ayodhya was the capital of Kosala kingdom.
4.Why was the princess Sita called Videhi ?
Ans - It is because Mithila was the capital of Videha Kingdom as per epic Ramayana. This city is identified as modern day Janakpur in Dhanusa district of Nepal.
5. Why was Sita's father called Janaka ?
Ans.- It is because Sita's father was supposed to have been created from body of his father King Nimi.
6. Where did Lord Rama last year of his 14-year-long vanvasa (exile) ?
Ans-Lord Rama spent last year of his 14-year-long exile at Panchvati, a place known in the Ramayana for ‘Sita’s haran’
It is located on the banks of the Godavari, India’s second-longest river, in Nasik, Maharashtra.
7. What after the name is given the southern forest Panchvati ?
Ans-Panchvati is famous for its five huge banyan trees, which in the local language (Marathi) are called Vat Vriksha. That’s how Panchvati got its name – The Land of 5 Banyan Trees.
Comments
Post a Comment