Posts

Showing posts from November, 2025

ऋषि भारद्वाज द्वारा कही गई एकादशी की महिमा

Image
  .ऋषि भारद्वाज द्वारा राजा बीरबाहु से कही गई  एकादशी की महिमा- 1. जो  भक्त  गीत, वाद्य, नृत्य, पुराण पाठ,  धूप,  दीप, नैवेद्य,चन्दन का लेप,  श्री कृष्ण की निष्काम  भक्ति , श्रद्धा  दान,  और उत्साह सहित  प्रत्येक पहर में  आरती एकादशी की रात्रि में करते हैं वे  प्र्भु की  असीम कृपा  पाते  हैं । 2. जो व्यक्ति  किसी की निन्दा नहीं करते, व  इन्द्रियों पर संयम रखते  हैं वे भगवान को सदा ही प्रिय होते हैं । 3.जो इश्वर के समीप गूगल  और  कपूर मिला  कर धूप जलाता है, वह  अपने  लाखों  जन्मों की पाप राशि को  भस्म कर सकता  है । 4.यदि कोई कथा वाचक मिल जाए तो रात्रि  जागरण के  समय पुराण पाठ की व्यवस्था करानी  चाहिए ।  5. जो एकादशी की  रात्रि दीपदान करता है वह  एक- एक निमिष  गोदान का  फल  प्राप्त  करता  है । 6. जो भगवान  के  समक्ष  जागरण कर  पुराण की पुस्तक वाचता है वह  ईश्वर का  सा...