Posts

Showing posts from January, 2025

ॐ श्रीललितामहात्रिपुरसुन्दरीस्वरूपा

  ॐ श्रीललितामहात्रिपुरसुन्दरीस्वरूपा श्रीमीनाक्षी भगवानि परदेवताम्बिकायै नमः ललितासहस्रनामं ध्यानम् सिन्दूरारुणविग्रहं त्रिन्यानां माणिक्यमौलिस्फुरत् तारानायकशेखरं स्मितमुखीमापिनवक्षोरुहाम्। पाणिभ्यामलिपूर्णरत्नचषकं रक्तोत्पलं विभ्रतिं सौम्यां रत्नघटस्थरक्तचरणां ध्यायेत्परमम्बिकाम् ॥ हम दिव्य माँ का ध्यान करें जिसका शरीर सिंदूर की तरह लाल है, जिसकी तीन आंखें हैं, जो माणिक्य से जड़ा हुआ सुन्दर मुकुट पहनता है, जो अर्धचन्द्र से सुशोभित है, जिसके चेहरे पर करुणा का प्रतीक सुन्दर मुस्कान है, जिसके अंग सुन्दर हैं, जिसके हाथों में रत्नजटित स्वर्ण पात्र भरा हुआ है एक में अमृत है, और दूसरे में लाल कमल का फूल है। अरुणां करुणातरङ्गिताक्षीं धृतपाशाङकुशपुष्पबाणचापम्। अणिमादिभिरावृतं मयुखैः अहमितयेव विभावये भवानीम् ॥ मैं महान महारानी का ध्यान करता हूँ। वह लाल रंग की हैं, और उसकी आँखें दया से भरी हैं, और वह फंदा थामे हुए है, उसके हाथों में अंकुश, धनुष और पुष्प बाण थे। वह चारों ओर से अनिमा जैसी शक्तियों से घिरी हुई है वह किरणों के लिए है और वह मेरे भीतर आत्मा है। ध्यायेत्प...