222. Quora in Hindi -श्री राम का पूरा नाम क्या था?


1. रामायण  का नाम "रामायण" किसने  रखा ?

उ>‌ रामायण  का नाम "रामायण" महर्षि  बाल्मीकि  जी ने  रखा । रामायण में  कुल  चार शब्दांश हैं -

पहला "रा" दूसरा "मा"<तीसरा "य" और चौथा "ण" । ये चारों  महर्षि  ने हमारे चार वेदों से लिए हैं ।

ऋगवेद से "रा",सामवेद से "मा"<यजुर्वेद से "य" और अथर्व वेद से "ण" । इसका अर्थ है कि रामायण

ही  वेदों  का  सार  है ।

2. बाल्मीकि  रामायण में  कुल कितने  श्लोक हैं ?

उ>‌  24,000 क्योंकि  इसमें  हर 1,000वें  श्लोक  के बाद गायत्री मन्त्र का एक शब्दांश  है । गायत्री मन्त्र में कुल 24 शब्दांश  हैं । इस  हिसाब  से 24 गुना 1,000=24,000  होते  हैं ।

3.प्र्श्न- महर्षि बाल्मीकि का असली नाम क्या था ?

उत्तर-=  अग्नि शर्मा ।  इन्हें  रत्नाकर नाम  से भी  जाना  जाता  है  ।

ये  वरुण  आदित्य के पुत्र  थे । इनकी  माता  का  नाम   चर्षणी  था ।

4.- महाराज  दशरथ का वास्तविक  नाम क्या था?                                 

उ.- महाराज  दशरथ का वास्तविक  नाम 'नेमि' था ।

5.- महर्षि अगस्त्य  ने श्रीराम को कौन से दिव्य अस्त्र प्रदान किए थे?

उ.- महर्षि अगस्त्य  ने श्रीराम को  दिव्य वैष्णव धनुष, सूर्यसमान तेजस्वी धनुष, तीक्ष्ण बाणाें वाले तूरीण, महाखड्ग और अमोघ कवच प्रदान किया था। इसके अलावा लंका चढ़ाई के दौरान रामसेतु निर्माण के लिए जल विखंडन विधि का ज्ञान भी महर्षि ने श्रीराम को दिया था। 

6-श्रीराम  के धनुष व हनुमान जी की गदा का क्या नाम थ?

उ.-श्रीराम  के धनुष  का नाम कोदंड  था  और हनुमान जी की गदा का नाम कौमुदकी था ।

7-श्री गंगा जी को 'भागीरथ' ,श्री मंदाकिनी जी को 'अत्रि-अनुसूया' धरती पर ले  कर आए ।

      लेकिन  कावेरी नदी को कौन  ले कर आया था ?

उ.- महर्षि अगस्त्य

8-  हनुमान जी ने विभीषण को कौन सा मंत्र दिया था ?

उत्तर-   सुनहु विभीषण प्रभु कै रीती । करहिं सदा सेवक पर प्रीती ।

          राम चरन पंकज उर धरहू। लंका अचल राजु तुम्ह करहू॥

9- श्री राम का पूरा नाम क्या था?

उ.- श्री राम का पूरा नाम दशरथ राघव था ।

10- श्री राम का नाम कौन से ऋषि ने रखा था?

उ. - ऋषि वशिष्ठ जी ने ।

11. राजा दशरथ से पुत्र कामेष्टि यज्ञ किस ऋषि ने  करवाया था?

उ.- राजा दशरथ से पुत्र कामेष्टि यज्ञ ऋष्यश्रृंग ऋषि (श्रृंगी ऋषि) ने करवाया था ।

12.- जटायु के भाई का क्या नाम थ?

उ.- सम्पाती

12. सीता जी किसकी पुत्री थी?

उ.-सीता, वाल्मीकि रामायण के अनुसार, पृथ्वी की पुत्री थीं जिन्हें  राजा जनक ने अपनी पुत्री के रूप में पाला था. ।

13. सोने का मृग  बनने वाला मारीच किसका पुत्र था? रावण से उसका क्या रिश्ता था?

उ.- सोने का मृग बनने वाला मारीच, राक्षस सुंद और यक्षिणी ताड़का का पुत्र थावह रावण का मामा भी था.

14.पंचवटी  कौन सी नदी के तट पर स्थित है?  

उ.-पंचवटी महाराष्ट्र के नासिक शहर में गोदावरी नदी के बाएँ तट पर स्थित है, जहाँ भगवान राम ने अपने वनवास काल के दौरान निवास किया था. 

==============================================================

1 प्रसिद्ध आरती  "ऊं  जय जगदीश हरे"किसने लिखि?

उ.- प्रसिद्ध समाज सुधारक और लेखक पंडित श्रद्धाराम शर्मा फिल्लौरी जी ने 1870 के दशक में  लिखा था ।

Comments

Popular posts from this blog

{ 5 QUIZ ON; LAL BAHADUR SHASTRI

101 श्री कृष्ण के प्रिय 28 नाम

{ 81} 9 नवरात्रि माता का भोग