200 श्री कृश्न को श्री राधा जी क्यों प्रिय हैं ?
जय मां काली । भक्ति प रि वार के सभी श्रोतागणों का हार्दिक अभिनन्दन । आज कल सोशल मीडीया पर बहुत चर्चा है कि श्री कृश्न श्री राधा जी को गर्लफ्रेंड मानते थे फिर वे पूजनीय कैसे हुए ? \ सबसे पहले तो उन लोगों पर आश्चर्य होता है जो भग्वान के ऊपर उंगली उट।ने की जुर्रत करते हैं और उनका मजाक उड। कर हंसते रहते हैं । या तो वे जानते नहीं कि ईश्वर किस दिव्य परमात्मा का नाम है या वे नहीं जानते कि सच्ची भक्...