145. यक्ष के प्रश्न
प्रश्न-1 पहले प्रश्न में यक्ष ने युधिष्ठिर से पूछा - " तुम कौन हो ?" युधिष्ठिर ने उत्तर दिया - हम सब एक शुद्ध आत्मा व् शुद्ध चेतना हैं जो सर्व साक्षी है i अर्थात् जो कुछ हम करते हैं अच्छा, या बुरा -सब का यही अनुभव करती है i इन्द्रियाँ इसके औज़ार मात्र हैं i जिस दिन यह उड़ जाएगी, इन्द्रियाँ भी इसके साथ चली जाएँगी और हमारा शरीर एक ढाँचे की तरह रह जाएगा i प्रश्न-2 जीवन का उद्देश्य क्या है ? उत्तर- शुद्ध चेतना अर्थात् आत्मा को जानना i जब मनुष्य ...