ललिता सहस्त्रनाम- हिन्दी व्याख्या- 925-939

 

My photo

   --------------------------------------             निरुपमा गर्ग

Note: Those who want to get the printed book,please let us know through comment box

before Navratri 2025.

before Navratri 2025.

before Navratri 2025.

925. ॐ कौलिनी केवलायै नमः-[ “केवला” अर्थात “ब्रह्म से निरंतर जुड़े रहने की अंतर्निहित

 क्षमता” ]+ तथा [ “कौलिनी” अर्थात कीचड़-चन्दन, मित्र-शत्रु, श्मशान-भवन एवं 
    स्वर्ण तथा तृण को एक ही समान समझना” ]- 
हे देवी ! आप इन दोनों गुणों का मिश्रण हो । अत: भगवान शंकर आपको
 “कौलिकों की कुलेश्वरी” कह कर सम्बोधित करते हैं ।  आपको बार-बार नमस्कार हो ।
926. ॐ अनर्घ्य +कैवल्य+ पद+दायिन्यै नमः-  "मैं उस ललिता देवी को प्रणाम करती
 हूं जो अनमोल मोक्ष (कैवल्यपद) प्रदान करती हैं।" 
927. ॐ स्तोत्र+प्रियायै नमः- भक्त जन मां त्रिपुर सुन्दरी की जिस भी स्त्रोत से स्तुति करते 
  हैं वे सब उन्हें प्रिय हैं अर्थात वे भक्त का भाव प्रेम से स्वीकार करती हैं । 
928. ॐ स्तुति+मत्यै नमः- जो सभी स्तुतियों का सार हैं उन्हें नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो । 
929. ॐ श्रुति+संस्तुत वैभवायै नमः- "मैं देवी ललिता को प्रणाम करती हूं, जिनकी 
 श्रुति (वेदों) द्वारा स्तुति की जाती है और जिनकी महिमा, वैभव, 
  और सुंदरता की प्रशंसा की जाती है।"
930. ॐ मनस्विन्यै नमः- हे मन और बुद्धि की स्वामिनी ! आपको नमस्कार, बार-बार 
नमस्कार हो । 
931.ॐ मानवत्यै नमः- जिनका मन उच्च नैतिक या बौद्धिक मूल्य वाला है, 
उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो । 
932.ॐ महेश्यै नमः- हे महेश्वर अर्धांगिनी माहेश्वरी ! आपको प्रणाम, बार-बार 
नमस्कार हो ।
933.ॐ मङ्गला+कृतये नम:- जो शुभता, खुशी, सौभाग्य, कल्याण, आनंद, आदि का 
अवतार हैं तथा अपने भक्तों का सदैव मंगल करती हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार । 
 934.ॐ विश्व+मात्रे नमः- विश्व की रचना, पालन और संहार करने वाली 
   विश्वमाता को बार-बार प्रणाम हो । 
935. ॐ जगद्धात्र्यै नमः- ब्रह्माण्ड की पालनहार हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार 
     नमस्कार । 
936. ॐ विशालाक्ष्यै नमः- हे "वृहत् नेत्रों वाली” आपको नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
937. ॐ विरागिण्यै नमः- जो  त्याग और वैराग्य की मूरत हैं, उन्हें नमस्कार,
    बार-बार नमस्कार । 
 938. ॐ प्रगल्भायै नमः—जो साहसी और आत्म-विश्वासी हैं और नियमों का उल्लंघन 
    नहीं करती, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार । 
 939. ॐ परमो+दारायै नमः- जो परम उदार हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार ।
==========================================================
                                                                             अगला लेख-----940-955

Comments

Popular posts from this blog

{ 5 QUIZ ON; LAL BAHADUR SHASTRI

101 श्री कृष्ण के प्रिय 28 नाम

{ 81} 9 नवरात्रि माता का भोग