ललिता सहस्त्रनाम- हिन्दी व्याख्या- 878 -893
-------------------------------निरुपमा गर्ग
Note: Those who want to get the printed book,please let us know through comment box before Navratri 2025.
878. ॐ स्वात्मा रात्मायै नमः- "मैं उन स्वतान्त्र्य शक्ति की स्वामिनी को प्रणाम करती हूं, जिनका अपना स्व (उनका अपना मन) क्रीड़ास्थल है जिसमें वह आनन्दित रहती हैं । सारा ब्रह्मांड उन्हीं के मन से बना है
879. ॐ सुधा स्त्रुत्यै नमः- "मैं देवी को नमन करती हूँ जो ध्यान केंद्रित करने वाले साधकों के ह्रदय में दिव्य अमृत का प्रवाह करके उन्हें आनंदमय अवस्थामें प्रवेश कराती हैं ।
880. ॐ संसार पङ्क निर्मग्न समुद्धरण पण्डितायै नमः- आप संसार में भौतिकवादी
जीवन जीने वालों को अध्यात्म की ले जा करउनका उद्धार करती हैं ।
881. यज्ञ-प्रियायै नम:- मंत्रों के साथ यज्ञ में "आहुति और आहुति की प्रक्रिया, दोनों ही
आपको प्रिय हैं ।
882.ॐ यज्ञकर्त्र्यै नमः- आप पूरे नियम से व भगवान शिव के सहयोग से
यज्ञ अर्थात {पवित्र अनुष्ठान) करने वाली हो ।
883. ॐ यजमान स्वरूपिण्यै नमः- यज्ञ में आप स्वयं यजमान के रूप
में विद्यमान रहती हो ।
884. ॐ धर्माधारायै नमः – आप धर्म की आधार हैं अर्थात धर्म, ज्ञान और
शक्ति की प्रतीक हैं, और आप की कृपा से ही हम अपने जीवन में सही रास्ते पर चल सकते हैं ।
885. ॐ धना+ध्यक्षायै नमः- आप धन के अधिष्ठाता (कुबेर) के समान हैं जो भक्तों को धन,
समृद्धि, और सौभाग्य प्रदान करती हैं ।
886. ॐ धनधान्य विवर्धिन्यै नमः- हे धन-धान्य की वृद्धि करने वाली !
आपको नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
887. ॐ विप्रप्रियायै नमः- ब्राह्मण-प्रिय देवी को शत-शत प्रणाम । इन्द्रियों को वश में
करने वाली ब्राह्मण- स्वरूपा को नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
889. ॐ
विश्व भ्रमण कारिण्यै
नमः- आप अपनी माया शक्ति से सारे
ब्रह्माण्ड
को भ्रमित करती हो । आपको नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
890. ॐ
विश्व ग्रासायै नमः- पूरी सृष्टि आपका ग्रास है अर्थात
सृष्टि की
उत्पत्ति
भी आप से होती है और उसका विलय भी आप में हो जाता है ।
891. ॐ विद्रुमाभायै नमः- हे विद्रूम अर्थात लाल मूंगे की सी आभा वाली !
आपको नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
892. ॐ
वैष्णव्यै नमः- भगवान विष्णु की शक्ति स्वरूपा वैष्णवी देवी को प्रणाम ।
893. ॐ
विष्णुरूपिण्यै नमः- जो देवी भगवान विष्णु रूप में सृष्टि का पालन करती
हैं उन्हें
नमस्कार, बार-बार
नमस्कार हो ।
===================================================
अगला लेख---894- 908
Comments
Post a Comment