

------------------------------------------निरुपमा गर्ग
Note: Those who want to get the printed book,please let us know through comment box
before Navratri 2025.
817. ॐ
सत्यव्रतायै नमः- हे सत्य के पालन और
पालन-पोषण करने वाली आपको नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
818. ॐ
सत्यरूपायै नमः- आप असत्य पर विजय पाने वाली, शत-प्रतिशत भक्तों को दिया हुआ वचन पूरा करने
वाली सत्य रूपा हो, आपको नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
819. ॐ सर्वान्तर्यामिण्यै नमः- आप आत्मा के भीतर- बाहर, सब जगह व्याप्त हो,
अंतर्यामी
व सबकी "साक्षी" हो, आपको नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
820. ॐ
सत्यै नमः- आप दक्ष
के घर में जन्म लेने वाली पहली सुव्रता सती हो । आपको नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
821. ॐ ब्रह्माण्यै नमः- हे
ब्रह्माण्ड की शक्ति ! आपको नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
822. ॐ
ब्रह्मणे नमः- ब्रह्म स्वरूपा सृष्टि रचयिता को नमस्कार, बार- बार नमस्कार
हो ।
823. ॐ
जनन्यै नमः – जगत जननी को नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
824. ॐ
बहुरूपायै नमः- करुणामयी,
भयंकरी, वीरांगना, प्रमोदिनी,शान्ति
रूपेण आदि अनेक रूपों वाली हे त्रिपुर सुन्दरी !
आपको नमस्कार, बार- बार
नमस्कार हो ।
825. ॐ
बुधार्चितायै नमः- "सुविज्ञ" व "ज्ञानी" जनों द्वारा पूजित हे बुद्धि
रूपेण देवी ! आपको नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
826. ॐ
प्रसवित्र्यै नमः- सृष्टि
उत्पत्ति आपसे ही हुई है इसलिए सम्पूर्ण जगत में आप “प्रसव शक्ति” के नाम से जानी जाती हो । आपको नमस्कार, बार- बार
नमस्कार हो ।
827. ॐ
प्रचण्डायै नमः- आप सृष्टि को सुचारू रूप से चलाने वाली प्रचण्ड अर्थात
उग्र शक्ति हो । आपको नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
828.ॐ
आज्ञायै नमः- ब्रह्माण्ड की सभी गतिविधियां आपकी ही आज्ञा से होती हैं । आप ‘श्रुति’और स्मृति’ हो । ‘इच्छा’ व ‘क्रिया’ आपकी
ही शक्तियां हैं जिन से संसार चलता है। आपको
नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
829. ॐ
प्रतिष्ठायै नमः- आप सृष्टि का आधार हो, आपको
नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
830. ॐ
प्रकटाकृतये नमः- हे प्रकट स्वरूप देवी ! आपको नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
831. ॐ
प्राणेश्वर्यै नमः- हे प्राणों की
स्त्रोत देवी ! आपको नमस्कार, बार- बार नमस्कार हो ।
================================================================= अगला लेख----832- 846
Comments
Post a Comment