ललिता सहस्त्रनाम- हिन्दी व्याख्या- 169 - 199
---------------------------------------------निरुपमा गर्ग
Note: Those who want to get the printed book,please let us know through comment box before Navratri 2025.
169. ॐ क्रोधशमन्यै नमः- जो अपने भक्तों के क्रोध का नाश करती हैं,
170. ॐ निर्लोभायै नमः- जो लोभ रहित हैं,
171. ॐ लोभनाशिन्यै नमः- जो अपने भक्तों में लोभ - लालच को नष्ट कर देती हैं, तथा-
172. ॐ निःसंशयायै नमः- जो संदेह रहित हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
173. ॐ संश यघ्न्यै नमः- जो सभी संदेहों को मार देती हैं,
174. ॐ निर्भवायै नमः- जो मूल के बिना हैं,
175. ॐ भवनाशिन्यै नमः- वह जो संसार (जन्म और मृत्यु के चक्र) के दुःख को नष्ट
करती हैं, तथा-
176. ॐ निर्विकल्पायै नमः- जो झूठी कल्पनाओं से मुक्त हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
177. ॐ निराबाधायै नमः— जिन को कोई बाधा नहीं परेशान कर सकती,
178. ॐ निर्भेदायै नमः- जो सभी भेदों से परे हैं,
179. ॐ भेदनाशिन्यै नमः- जो अपने भक्तों से सभी भेदों को दूर कर देती हैं, तथा-
180. ॐ निर्नाशायै नमः- जो अविनाशी हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो
।
181. ॐ मृत्युमथन्यै नमः- जो मृत्यु का नाश करती हैं,
182. ॐ निष्क्रियायै नमः- जो बिना क्रिया के रहती हैं,
183. ॐ निष्परिग्रहायै नमः- जो कुछ भी प्राप्त या स्वीकार नहीं करतीं, तथा-
184. ॐ निस्तुलायै नमः- जो अतुलनीय है, अद्वितीय हैं, उन्हें नमस्कार, बारबार नमस्कार हो । 185. ॐ नीलचिकुरायै नमः- जिनके चमकते काले केश हैं,
186. ॐ निरपायायै नमः- जो अविनाशी हैं,
187. ॐ निरत्य+यायै नमः- जिनका उल्लंघन नहीं किया जा सकता, तथा-
188. ॐ दुर्लभायै नमः- जो बहुत कठिनाई से ही जीती जाती हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
189. ॐ दुर्गमायै नमः- जो केवल अत्यधिक प्रयास से ही सुलभ हैं,
190. ॐ दुर्गायै नमः- जो देवी दुर्गा हैं,
191. ॐ दुःख हन्त्र्यै नमः- जो दुःखों का नाश करने वाली हैं, तथा-
192. ॐ सुख प्रदायै नमः- जो सुख देने वाली हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
193. ॐ दुष्ट दूरायै नमः- जो पापियों के लिए अगम्य हैं,
194. ॐ दुराचार शमन्यै नमः- जो दुराचार का दमन करती हैं,
195. ॐ दोषवर्जितायै नमः- जो सभी दोषों से मुक्त हैं, तथा-
196. ॐ सर्वज्ञायै नमः- जो सर्वज्ञ हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
197. ॐ सान्द्र करुणायै नमः- जो अथाह करुणा वाली हैं,
198. ॐ समानाधिक वर्जितायै नमः- जिनमें न तो समानता है और न ही अधिकता है तथा-
199. ॐ सर्वशक्तिमय्यै नमः- जिनके पास सभी दिव्य शक्तियां हैं, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार हो ।
========================================================================= अगला लेख--------200-249
Comments
Post a Comment