233. Quiz on Lord Ganesha
[हिन्दी-भाग 1]
प्र.1= माता पार्वती ने गणपति महाराज को पुत्र रूप में कैसे प्राप्त किया?
उ.= माता पार्वती ने गणपति महाराज को पुत्र रूप में पुण्यक व्रत के प्रभाव से प्राप्त किया ।
प्र.2= गणपति महाराज का वास्तविक रूप क्या है?
उ.= गणपति महाराज साक्षात गोलोक के स्वामी श्री कृष्ण पार्वती के घर अवतरित उमा-महादेव के पुत्र हैं । पार्वती जी द्वारा पुण्यक नामक कठोर व्रत का पालन करने पर कमलापति विष्णु भगवान ने स्वयं पार्वती जी को
अपने दिव्य रूप का दर्शन कराया । पार्वती जी उस रूप को देख कर उसी रूप में अपने पुत्र की कल्पना करने लगी । भगवान कृष्ण ने उनकी गोद में आकर उनकी यह इच्छा पूरी की ।
प्र3.= गणपति महाराज को 'गणेश' क्यों कहा जाता है?
उ.= क्योंकि गणपति महाराज सब देवगणों के ईश्वर हैं इसलिए त्रिलोक में गणेश नाम से विख्यात हैं । पुन्यक व्रत में विभिन्न प्रकार के व्यन्जन खाने के कारण उनका उदर लम्बा हो जाता है इसलिए उन्हें लम्बोदर कहते हैं । शनि की दृष्टि पडने से सिर कट कर हाथी का सिर जुडने से गजानन कहलाए ।
पृ.4= गणपति महाराज प्रथम पूजनीय कैसे हुए?
उ.= गणपति महाराज हरि की अनन्त शक्ति हैं जिन्होंने स्वेच्छा से माता पार्वती का पुत्र बनना स्वीकार किया । शनि महाराज की कुदृष्टि पडने से जब भगवान कृष्ण ने गजानन का सिर लाकर जोडा तो प्रथम बार उनकी पूजा की । यह सब उनकी ही लीला थी ।
प्र.5.= कौन से ऋषि ने गणपति का एक दांत तोडा था?
उ.- ऋषि परशुराम जी ने
प्र. 6.= गणपति महाराज को 21 लड्डू क्यूं चढ़ाए जाते हैं?
गणपति को 21 लड्डू चढ़ाने के पीछे मुख्य कारण यह है कि 21 अंक मानव मन, आत्मा और शरीर के पूर्ण समर्पण का प्रतीक है, जिसमें पाँच ज्ञानेंद्रियाँ, पाँच कर्मेंद्रियाँ, पाँच तत्व, पाँच प्राण और मन शामिल हैं। इसके अलावा, एक पौराणिक कथा के अनुसार, जब गणेश जी को बहुत भूख लगी थी और माता पार्वती ने उन्हें 21 मोदक (लड्डू) दिए, तो उनका पेट तभी भरा था, इसलिए यह परंपरा चली आ रही है।
प्र. गणपति महाराज को दुर्वा क्यूं भेंट की जाती है?
उ.- गणेशजी ने अनलासुर नामक राक्षस को निगल लिया था इससे उनके पेट में जलन होने लगी. तब कश्यप ऋषि ने भगवान गणेश की परेशानी को दूर करने के लिए उन्हें 21 दूर्वा की गांठ खाने को दी. जिसके बाद उनकी जलन शांत हुई.
=====================================================================
1. Which Indian leader started the Ganesha festival in India?
Comments
Post a Comment