[77] गणपति बप्पा के दस दिन केभोग व नाम जप
बोलो गणपति महाराज की- जय
गणपति के दस दिन के प्रिय भोग
।
पहले दिन -नारियल व् गुड़ के लड्डू
दूसरे दिन-शुद्ध देसी घी से बने बेसन के लड्डू
तीसरे दिन-नारियल के दूध में पके हुए चावल
चौथे दिन-पूरण पोली
पांचवें दिन -पंचामृत या पंजीरी /श्री खंड
छठे दिन - केले का शीरा / सूजी व् चीनी पका कर उसमें केला डालें
सातवें दिन -रवा पोंगल-यह सूजी व् मूंग की दाल को पीस कर मेवे डाल कर बनाया जाता है
आठवें दिन -पयसम -यह खीर का ही प्रकार है
नवें दिन -शुद्ध घी में पका हुआ गुड़
दसवें दिन-छप्पन भोग-56 भोगों में कोई भी भोग बना सकते हैं
------------------------------------------------------------------
==============नाम जाप ----------------------
1. गणपति बप्पा- मौर्या
2.मंगलमूर्ति-मौर्या
3.सिद्धिविनायक-मौर्या
4.अष्टविनायक- मौर्या
5.गौरीनंदन-मौर्या
6.गजकर्णका - मौर्या
7.भालचन्द्रा- मौर्या
8.धूम्रवर्णा-मौर्या
9.बुद्धि विधाता--मौर्या
10 एकदन्ता.-मौर्या
11.सिद्धि दाता-मौर्या
12.शुभगुणकानन-मौर्या
- ========================================================================
न कोई धन, न कोई मेवा i
दुर्वा से ही प्रसन्न होते मेरे देवा ii
निम्नलिखित दस नाम पढिए और हर नाम के साथ दो दुर्वा चढाएं तथा अंत में एक बार फिर दस नाम इकट्ठे पढ़ कर एक दुर्वा चढाएं i अक्षत, फूल व लड्डू का भोग लगाएं i उनके शीर्ष पर सिन्दूर अर्पण करें i ११ मोदक प्रसाद रूप में बांटे i
१-ऊँ गणाधिपाय नम:
२-ऊँ उमापुत्राय नम :
३-ऊँ विघ्ननाशनाय नं:
४-ऊँविनायकाय नम:
५-ऊँ ईशपुत्राय नम:
६-ऊँ सर्वसिद्धिप्रदाय नम:
७-ऊँएकदन्ताय नम:
८-ऊँ इभवक्ताय नम:
९-ऊँ मूषकवाहनाय नम:
१०-ऊँ कुमारगुरवे नम:
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
गणपति मोदक बनाने की सरल विधि-
सामग्री-खजूर इच्छानुसार
पिसे हुए बादाम
पिसा हुआ नारियल
खरबूजे के बीज
सब को मिला कर मोदक के सांचे में डाल कर झटपट तैयार करें i
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment